दलित बस्ती में दस दिन में पांच मौत सें छाया मातम

दलित बस्ती में दस दिन में पांच मौत सें छाया मातम
-पालिका प्रशासन ने चलाया मोहल्ले में सफाई अभियान
शामली। कांंधला कस्बे की टीचर कॉलोनी के निकट दलित बस्ती में दस दिन में पांच मौत हो जाने से कॉलोनी के लोगों में मातम छाया हुआ है। कॉलोनी में अचानक से हो रही मौत के सिलसिले से कॉलोनी के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। बुधवार को पालिका प्रशासन की टीम मोहल्ले में पहुंची और मोहल्ले में साफ सफाई करते हुए फोंगिंग भी कराई।
कस्बे की टीचर कॉलोनी के निकट दलित बस्ती है। बस्ती में पिछले दस दिन के अंदर पांच महिला पुरुषों की मौत हो चुकी है।बस्ती निवासी नानू की पत्नी कौशल नो माह की गर्भवती थी कई दिन पूर्व प्रसव पीड़ा के दौरान कौशल ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जच्चा बच्चा स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने महिला को छुट्टी दे दी थी। गत सोमवार की रात्रि कौशल अपनी बच्ची को दूध पिला रही थी। महिला को अचानक से सीने में दर्द हो गया। परिजन महिला को लेकर कस्बे के सरकारी अस्पताल में पहुंचे। चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दस दिन में हुई पांच मौत से बस्ती में मातम छाया हुआ है। बुधवार को पालिका प्रशासन की टीम मोहल्ले में पहुंची पालिका प्रशासन की टीम में दलित बस्ती में साफ सफाई अभियान चलाते हुए मोहल्ले में फंगिंग भी कराई। पालिका प्रशासन की टीम ने मोहल्ले के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों के बाहर साफ सफाई रखें, और अपने घरों के बाहर पानी इकट्ठा न होने दें।