प्यार बांटते चलो आनंद स्वत: मिल जाएगा : वंदना गुप्ता

प्यार बांटते चलो आनंद स्वत: मिल जाएगा : वंदना गुप्ता

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | बच्चों को तो क्या मालूम होगा अपना जन्मदिन, जिनके माँ बाप को ही दो जून की रोटी के जुगाड़ की चिंता रहती हो, उन्हें भी जन्मदिन और इसकी खुशियों से दूर दूर का वास्ता नहीँ होता |

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने ऐसी बस्तियों को चुनकर उनके बच्चों के बीच जाकर जन्मदिन की खुशियाँ बांटने का मन बनाया है | इस दौरान बच्चों के सर पर सुंदर क्राउन, हैट और सामने केक तथा हाथ तालियां बजाने को तैयार | 

ऐसे नजारे जब किसी को अपने ईर्दगिर्द देखने को मिलें, तो वह पिकनिक, होटल, मुरथल, और क्लब पार्टी के बदले जीवन का वास्तविक आनंद पाने के लिए सारथी की तरह जरूर निकलकर जन्मदिन की खुशियाँ बटोरने के बदले, प्यार बांटते चलो, की मुहिम का मुरीद हो जाएगा |