झिंझाना। मेरठ करनाल हाईवे के अगडीपुर पुलिया पर कार ने मोटरसाइकिल सवार पुरुष एवं महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया।जिसके बाद घायल मोटरसाइकिल सवार को 108 एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया। जहां से गम्भीर हालत के चलते दोनो को हायर सैंटर रेफर कर दिया। सोमवार की दोपहर को हरियाणा करनाल के गांव रावर निवासी रुपसिंह पुत्र राजवीर अपनी कार द्वारा मेरठ से करनाल जा रहे थे।जब वह अगड़ीपुर पुलिया पर पहुंचे तो विपरीत दिशा से आई मोटरसाइकिल सवार अचानक कार से टकरा गये। जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार अवनीश व ममता घायल हो गए। जिसको 108 एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।घायल गांव लोई मुज्जफरनगर बताये गये है।दोनों को गम्भीर अवस्था के चलते हायर सैंटर रेफर किया गया है।वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के गांव वैदखेडी निवासी किरणपाल वाल्मीकि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 12 वर्षीय बेटा विनय गांव के एसडी स्कूल में पढ़ता है। सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद गांव के ही मयंक, कृष्ण पुत्र मुकेश व एक अन्य ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमे पुलिस ने बच्चे को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।