सिद्धचक्र महामंडल विधान में की प्रभु की पूजा अर्चना, चढाए अर्घ्य

सिद्धचक्र महामंडल विधान में की प्रभु की पूजा अर्चना, चढाए अर्घ्य

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र सिसाना में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के 9 वें दिन पं महावीर जैन के निर्देशन में विधिवत् श्रद्धा और विश्वास के साथ साथ संपन्न हुआ। इस दौरान श्रीजी का प्रथम अभिषेक मुकेश कुमार जैन गाजियाबाद ने किया। शांतिधारा श्रीयांश जैन एवं वीरेन्द्र जैन द्वारा कराई गई। पाठ में प्रह्लाद जैन, वीरेंद्र जैन, अनिल जैन, सुनील जैन, अजय जैन, जिवेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, सतेंद्र जैन अनीस जैन, अमित जैन, सुनीता, अर्चना, अंजू, पूजा, पूनम, सुधा, रेखा, जे के जैन, आकाश,  अरिहंत, अक्षत, अक्षरा जैन, आदी, अभिनंदन, आशा इत्यादि ने भाग लिया। 

समस्त इंद्रियों द्वारा महामंडल विधान की पूजा अर्चना की गई तथा 1024 अर्घ्य व हवन द्वारा पूजा संपन्न कराई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला मंडल द्वारा धर्म भजन प्रस्तुत किए गए तथा बच्चों द्वारा मंगल गीत गायन व नाटक किया गया। हवन के सात कुन्ड बनाये गये, जिसमें अर्घ्य चढाये गये।