कैंप में 95 मरीजों को निशुल्क चश्मों का वितरण
शामली। लोक स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा हनुमान धाम पर 49वें निशुल्क चश्मा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 95 मरीजों को निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा रविवार को शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर 49वें निशुल्क चश्मा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंदिर के प्रधान सलिल द्विवेदी व संस्था के महासचिव संजय कुमार त्यागी ने कैंप का शुभारंभ किया। कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अब्दुल बासित ने 95 मरीजों की जांच की। इस अवसर पर सलिल द्विवेदी व संजय त्यागी ने मरीजों को चश्मों का वितरा किया। संस्था के अध्यक्ष कुलीप गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक कई हजार चश्मों का वितरण किया जा चुका है। इस अवसर पर महेश शर्मा, रवि संगल, दिनेश शर्मा, नरेन्द्र, उस्मान नाबील, अमित प्रजापति, तुषार सहित संस्था के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।