बाल दिवस पर पांच बच्चों को बालश्रम से मुक्ति दिलाई : कूड़ा बीनने वाले बच्चों से लेकर कबाड़ी बने मासूमों के लिए क्या योजना है भाई!

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | बाल दिवस पर याद आया मासूम बच्चों बालश्रम से मुक्ति दिलाने की ड्यूटी और जरा सी देर में ही पांच बच्चों से अवैध तरीके से बालश्रम करते हुए देखा तथा मुक्त कराया |
श्रम निरीक्षक एसपी गौतम व विनोद कुमार ने एएचटीयू के थाना प्रभारी मगनवीर सिंह गिल की संयुक्त टीम ने बाल दिवस पर चलाया बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति दिलाने का अभियान | इस दौरान उन्होंने जरा सी देर में ही दुकानों पर मजदूरी करते हुए पांच बच्चों को देखा और उन्हें सीडब्ल्यूसी के माध्यम से उनके घर वालों को सौंपा कि, अब इनसे बाल मजदूरी न कराई जाए, लेकिन बच्चों को पढाई के बदले कमाई के लिए भेजे जाने की मजबूरी का कोई ध्यान नहीँ दिया गया |
अब देखना है कि, ये और इन जैसे हजारों बच्चे ,जो कूड़ा कचरा बीनने से लेकर कबाड़ खरीदते हुए सुबह से ही अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए गलियों में भटकते हुए जोर जोर से चिल्लाते हुए अमूमन देखे जाते हैं, उनके लिए बाल दिवस की यह मुहिम क्या कुछ बदलाव लाने में सक्षम होगी |