शिक्षक मोहित बंसल ने बढ़ाया शामली का मान आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
श्री मोहित बंसल एक कठिन परिश्रमी,कर्तव्यनिष्ठ, सत्य निष्ठ एवं समाज सेवा में संगलन व्यक्तित्व है जो शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम प्रतिस्थापित करते हैं तथा साथ ही साथ समस्त शैक्षिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप उनके विद्यालय में उत्तम शैक्षिक परिवेश तथा उच्च शिक्षण अधिगम स्तर पाया जाता है जिसके लिए उनके विद्यालय को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली द्वारा गत सप्ताह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। राज्य स्तर पर पाठ योजना में जनपद शामली का नाम रोशन करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली, खंड शिक्षा अधिकारी थानाभवन व अन्य सम्मानित अधिकारियों नेउन्हें बधाई दी है।