विद्युत विभाग ने दस हजार से ऊपर के बकाएदारों के कनेक्शन काटे
उरई। अधिशासी अभियंता उरई व विधुत उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर अवर अभियंता कालपी ने विद्युत विभाग की संयुक्त टीम के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 10 हजार से ऊपर बड़े बकायेदारों के दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये तथा कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों को भी चैक किया गया।
विधुत वितरण आगरा के निर्देश व अधिशासी अभियंता उरई के निर्देश पर विधुत उपखण्ड अधिकारी आर्दश राज द्वारा गठित टीम अवर अभियंता अमन खान के नेतृत्व में लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अवर अभियंता ने बताया कि विधुत बिल बकायेदारों व कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन हैं। उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। सुबह और शाम बिजली शेड्यूल के अनुसार बिना उपभोक्ता को नुकसान पहुंचाए लगातार चेकिंग की जा रही है अभी तक नगर के गणेशगंज,रावगंज,मनीगंज,राम चबूतरा आदि मुहल्लों में 10 हजार से ऊपर वाले दो दर्जन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गयी है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता अमन खान,टीजी टू भूपेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार,अरूण कुमार,फैमीद खान, अजय निगम,अनूप कुमार मौजूद रहे