स्टंट बाज खाकी,राहगीरों ने बनाया वीडियो

स्टंट बाज खाकी,राहगीरों ने बनाया वीडियो

उरई। दूसरों को चालान काट कर शिक्षा देने वाले ही कानून तोड़ते नजर आए।
   बताया जाता है कि यह वाकया जालौन औरैया स्टेट हाईवे का है जहाँ पर दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले खुद स्टंट करते दिखाई दिए और इस स्टंटबाजी को राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया। पूरा मामला हदरुख से मदारीपुर के बीच का बताया जा रहा है,और उक्त सिपाही के सर पर हेलमेट भी नहीं है। अब देखना है कि ऐसे स्टंटबाज सिपाही के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है कि नहीं।