क्रिकेट मैच की तरह से जीवन की पारी भी ध्यानपूर्वक खेलें , पाएं आलराउंडर के खिताब : नितिन शास्त्री

क्रिकेट मैच की तरह से जीवन की पारी भी ध्यानपूर्वक खेलें , पाएं आलराउंडर के खिताब : नितिन शास्त्री

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत।राजकीय इंटर कॉलेज दौज्झा में खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत शुरुआत में क्रिकेट मैच कराया गया, जिसका शुभारम्भ गुलबीर सिंह एवं प्रधानाचार्य नितिन कुमार शास्त्री द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। 

प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक भूमिका में योगेन्द्र सिंह, वतन कुमार एवं मेघ त्यागी रहे।इस दौरान बच्चों में एक अलग प्रकार का ही उत्साह देखने को मिला। प्रधानाचार्य ने कहा कि जीवन में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी आपकी एकाग्रता इसी तरह होनी चाहिए, जो आपको योग एवं खेल आदि के माध्यम से प्राप्त होती है।

 पवेलियन में सरोज, अंजली चौधरी, वंदना सिंह, उजमा कय्यूम एवं विद्यालय के अन्य उपस्थित दर्शकों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा रोमांचक पारी खेलने की अत्यंत सराहना की।

 प्रधानाचार्य ने भी दोनों टीमों के प्रतिभागियों को अनुशासनात्मक तरीके से खेलने के लिए बधाई देने के साथ साथ उनके मनोबल को बढ़ाया, साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के खेल के आयोजनों के माध्यम से परस्पर सहयोग और सौहार्द की भावना को स्थापित करने हेतु क्रीड़ा नोडल अधिकारी को निर्देश दिया। टीम ए की कप्तान वंशल और टीम बी की कप्तान तमन्ना का नेतृत्व बहुत ही अच्छा और बेहतरीन रहा है। प्रतियागिता में सभी ने रोमांचक बल्लेबाजी और फील्डिंग करते हुए खेल को और भी ज्यादा आनंदमय बनाया। प्रतियोगिता में विजेता के रुप में  प्रथम स्थान पर टीम बी जिसकी कप्तान तमन्ना तथा टीम ए की  कप्तान वंशल द्वितीय स्थान पर रही है। मैन ऑफ द मैच के लिए छात्रा सानिया को चयनित किया गया।