-कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर चोरी से पेड़ काटने का आरोप

-कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर चोरी से पेड़ काटने का आरोप
दर्जनों ग्रामीणों ने तहसीलदार को पत्र देकर की कार्रवाई की मांग
कांधला। क्षेत्र के गांव मलकपुर के दर्जनों लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि पर कई लोगों ने कब्जा कर लिया कब्रिस्तान में खड़े कई पेड़ चोरी से काटने का आरोप लगाते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने तहसीलदार कैराना को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर के कौशर, फिरोज, आरिफ, खुर्शीद, जमशेद, साजिद, एहसान, आलिम, सालिम, सहित आदि लोगों ने तहसीलदार कैराना को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया कि कस्बे के कई हेलो बने कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर रखा है और कब्रिस्तान की भूमि को अपनी भूमि में मिलाते हुए उस पर खेती करनी शुरू कर दी है। आरोपियों ने कब्रिस्तान की भूमि पर खड़े कई पेंड चोरी से काट कर बेच दिए हैं। वर्षों से एक बेरी का पेड़ भी कब्रिस्तान की भूमि पर खड़ा था जो कि आरोपियों ने चोरी से काट लिया है और आधा पेड़ मौके पर पड़ा हुआ है। आरोप है कि जब ग्रामीण कब्रिस्तान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए आरोपियों से कहते हैं तो आरोपी ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं। आरोप है कि कब्जा धारियों को गांव के ही एक नेता का संरक्षण भी प्राप्त है जिसकी शह पर आरोपियों ने कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने कब्जा धारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कब्रिस्तान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।