पनीर बनाने में पाम आयल! छापामार कार्रवाई दल ने लिए चार नमूने,खाद्य पंजीकरण को तत्काल निरस्त करने की तैयारी

पनीर बनाने में पाम आयल! छापामार कार्रवाई दल ने लिए चार नमूने,खाद्य पंजीकरण को तत्काल निरस्त करने की तैयारी

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | पनीर बनाने में पाम आयल का क्या काम | की गई छापेमारी में पाम आयल के अनेक टिन मिले | छापामार कार्रवाई दूर देहात चिरचिटा  में एक पनीर प्लांट पर की गई तथा सैंपल लिए गए |

 जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने चिरचिटा गांव में पनीर प्लांट पर छापा मारा, जिसका संचालक मोहित कुमार द्वारा किया गया । मौके पर रिफाइंड पाम ऑयल से पनीर बनाते हुए पकड़ा गया। टीम द्वारा पनीर, दूध, रिफाइंड ऑयल व क्रीम के कुल चार नमूने लिए, जो राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को भेजे गये। 

बताया गया कि, प्लांट के खाद्य पंजीकरण को निरस्त किया जायेगा ,जिससे मिलावट पर तत्काल रोक लग सके। टीम में मानवेंद्र सिंह सहायक आयुक्त खाद्य, रमेश चंद और नेहा चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।