शिक्षा और स्वास्थ्य का गठबंधन है आरके पीजी कालेज-आरोग्यम हास्पिटलः सतेन्द्र पाल

शिक्षा और स्वास्थ्य का गठबंधन है आरके पीजी कालेज-आरोग्यम हास्पिटलः सतेन्द्र पाल
आरके पीजी कालेज और आरोग्यम हॉस्पिटल के मध्य एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
आरोग्यम हॉस्पिटल उपलब्ध कराएगा महाविद्यालय परिवार को चिकित्सा सुविधाएं

शामली। शहर के आरके पीजी कालेज और आरोग्यम हास्पिटल के बीच मेमोरंडम आफ अंडरस्टैडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। लार्ड विश्वकर्मा चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा संचालित आरोग्यम हास्पिटल के प्रबंध तंत्र की ओर से अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा तथा आरके पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. सतेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि यह गठबंधन शिक्षा और स्वास्थ्य का गठबंधन है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को शामली के अग्रणी शिक्षण संस्थान आरके पीजी कालेज और शहर के आरोग्यम हास्पिटल के बीच मेमोरंडम आफ अंडरस्टैडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर लार्ड विश्वकर्मा चैैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा संचालित हास्पिटल के प्रबंध तंत्र की ओर से अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा तथा आरके पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. सतेन्द्र पाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कालेज प्राचार्य प्रो. सतेन्द्र पाल ने कहा कि युवाओं के श्रेष्ठ स्वास्थ्य के लिए यह शिक्षा और स्वास्थ्य का गठबंधन है। ट्रस्ट अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति के सार्थक संदोहन के लिए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का स्तर श्रेष्ठ से श्रेष्ठ होना चाहिए, इसी दिशा में हास्पिटल और महाविद्यालय एक सूत्र में बंधे हैं। आरोग्यम प्रबंध तंत्र के सह कोषाध्यक्ष विपिन जांगिड ने बताया कि एमओयू के अनुसार आरोग्यम हास्पिटल महाविद्यालय में समय-समय पर तथा विशेष दिवसों में ओरल हेल्थ चेकअप कैंप, छात्राओं के लिए पर्सनल हेल्थ चेकअप, स्वास्थ्य जागरूकता सेमीनार आदि कार्यक्रम का आयोजन करेगा, साथ ही एम्बुलैंस की सुविधा भी न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। महाविद्यालय के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ संयोजक डा. प्रवीण अहमद ने बताया कि पहला कार्यक्रम आगामी एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस पर आयोजित होगा जिसमें एड्स जागरूकता तथा छात्राओं के लिए पर्सनल हेल्थ और हाईजीन पर आरोग्यम हास्पिटल की महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. हिमांशी चौधरी द्वारा सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता निश्चयन प्रकोष्ठ के संयोजक डा. एमके जैल्ली, चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य डा. संजीव कुमार, डा. रूपिन, डा. दर्शना, आरोग्यम हास्पिटल के प्रबंध निदेशक प्रदीप विश्वकर्मा, दिनेश धीमान, कन्हैयालाल, महेश धीमान, अशोक आर्य आदि भी मौजूद रहे।