राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदायिक सद्भाव बढाने पर बल जनपद में भाईचारा बनाए रखने के लिए सभी समुदाय एकजुट होः सीडीओ
विकास भवन में कौमी एकता दिवस पर बैठक का आयोजन
शामली। राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना को बढ़ाने हेतु बुधवार को विकास भवन में कौमी एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बढाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए तथा जनपद में भाईचारा कायम रखने पर बल दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को विकास भवन में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी की अध्यक्षता में कौमी एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद से विभिन्न समुदाय के प्रबुद्धजनों ने राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ाने हेतु जहां सद्भाव में दिक्कत आ रही है, उसमें क्या सुधार किया जा सकता है उसको लेकर अपने-अपने सुझाव रखते हुए इसमें हर वर्ग के लोगों की और संख्या बढ़ाते हुए समावेशी बनाने पर जोर दिया। प्रबुद्धजनों ने कार्य क्षेत्र के विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझावों को प्रस्तुत करते हुए सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने बैठक का उद्देश्य बताते हुए कहा कि देश की एकता बनी रहे यही कौमी एकता दिवस का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत देश जैसा कोई देश नहीं हमारा देश विविधताओं का देश है। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षित होना बहुत जरूरी है शिक्षा और विकास जब होगा तो कुरीतियां समाप्त होती है। सीडीओ ने कहा कि जब लोग आपस में मिलते रहेंगे और समाज के जागरूक लोग एक मंच पर रहेंगे तो सद्भाव बना रहेगा। उन्होंने विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों की संख्या बढ़ाते हुए समिति के सदस्य हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी शेलैन व्यास ने कहा कि धर्म का मूल स्वभाव एक है इसलिए सभी मिलजुल कर रहे ताकि कौमी एकता परिवर्तित ना हो। बैठक में सरदार राजेंद्र पाल सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, बृजेश शर्मा, मीनू वर्मा समाजसेवी, मोहसीन चौहान प्रधान प्रतिनिधि तीतरवाड़ा, राजपाल पारवा, आदित्य कुमार चौहान एडवोकेट, सीमा वर्मा डीआईओएस प्रतिनिधि, सरदार जसवेन्द्र सिंह, मोहित जैन सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।