बेटों के बराबर बेटियों को भी सभी अधिकार व सम्मानः जसजीत कौर

बेटों के बराबर बेटियों को भी सभी अधिकार व सम्मानः जसजीत कौर
बेटों को महिलाओं का सम्मान करने के लिए करें जागरूकः डीएम
विकास भवन में उन्मुखीकरण कार्यशाला में वितरित की गयी साक्षरता किट

शामली। शुक्रवार को विकास भवन में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं स्वयं सहायता समूह की निरक्षर महिलाओं को साक्षर किए जाने हेतु साक्षरता किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम जसजीत कौर ने कहा कि बेटों के बराबर बेटियों को भी समान रूप से शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य की सुविधा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को बदलने के लिए आप को बदलना होगा और अपने बेटों को महिलाओं का सम्मान करने के लिए जागरूक करना होगा।
दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लैंगिंक भेदभाव के खिलाफ व्यक्ति, समुदाय एवं विभिन्न प्रकार की संरचनाओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को विकास भवन में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम जसजीत कौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डीएम ने कहा कि लैगिंक भेदभाव को लेकर समाज में क्या स्थिति है, उसको कैसे बदलना है को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है। महिलाएं अपने अधिकारों को जाने, आगे बढे, देश को आधी आबादी की आवाज आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समूह से जुडने के बाद महिलाओं का आत्मविश्वास बढा है, उन्हें बहुत सी जानकारियां प्राप्त हुई जिससे वे लगातार आगे बढ रही है। उन्होंने कहा कि बेटों के बराबर ही बेटियों को भी वे सभी अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए जो बेटों को मिल रहे हैं। बेटों को महिलाओं का सम्मान करने के प्रति जागरूक करना होगा। इस अवसर पर डीएम ने समूह की महिलाओं को सारक्षता किट वितरित करते हुए कहा कि जिंदगी में समय कभी खत्म नहीं होता, इसलिए पढाई कभी भी शुरू की जा सकती है। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि महिला संगठित होकर गांव में लैगिंक भेदभाव के खिलाफ जागरूकता पैदा करें। आज महिला हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे है। उपायुक्त स्वतः रोजगार शैलेन व्यास ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सामुदायिक आधारित लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाना है, अभियान का उद्देश्य भेदभाव और हिंसा के डर के बिना गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए महिलाओं के अधिकारों को आगे बढ़ाने और आने वाली बाधाओं को दूर करने हेतु अभियान शुरू किया गया है जो 25 नवंबर से प्रारंभ होकर 23 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। इस दौरान सभी स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघों द्वारा महिलाओं को भेदभाव एवं हिंसा से दूर करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर एक रैली भी निकाली गयी जिसे डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिलाओं से जुडी योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की करीब 200 महिलाओं ने भाग लिया। मौके पर ममता देवी, पंकज कुमार जिला मिशन प्रबंधक एवं समस्त ब्लाक मिशन प्रबंधक मौजूद रहे।