जीएसटी के सरलीकरण व सचल दल समाप्त करने की मांग

जीएसटी के सरलीकरण व सचल दल समाप्त करने की मांग

पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने वाणिज्य कर के उपायुक्त का किया सम्मान
ज्ञापन सौंपकर की व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की मांग

शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने वाणिज्य कर विभाग के नवनियुक्त उपायुक्त डा. लोमेन्द्र कुमार का पटका पहपनाकर अभिनंदन किया तथा जीएसटी के सरलीकरण तथा सचल दल समाप्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जनकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने करनाल रोड स्थित वाणिज्य कर विभाग कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त उपायुक्त वाणिज्य कर डा. लोमेन्द्र कुमार का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर वाणिज्य कर उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह को व्यापार कर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जीएसटी कर प्रणाली में वर्तमान में मौजूद जटिलताओं को समाप्त करते हुए जीएसटी कर प्रणाली के सरलीकरण तथा सचल दल प्रणाली को पूर्णतया समाप्त कर पूर्व में 18 जुलाई से प्री पैक एवं प्री लेबल्ड खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी कर लगाए जाने के आदेश को वापस लेने की मांग की। घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि प्रदेशर में व्यापारियों को अनावश्यक नोटिस जारी कर उनका उत्पीडन किया जा रहा है, यह बंद होना चाहिए। उधर सचल दल विभाग के अधिकारी अपने टारगेट को पूरा करने के लिए व्यापारियों पर दबाव बनाकर जबरदस्ती टैक्स जमा कराते हैं जो सरासर व्यापारियों का उत्पीडन है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोनों अधिकारियों से व्यापारियों के उत्पीडन को बंद किए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सुभाष चंद धीमान, सूर्यवीर सिंह, राजेश सिंघल, नरेन्द्र अगवाल, रवि संगल, महेश धीमान, प्रदीप संगल, वैभव गोयल आदि भी मौजूद रहे।