स्वामी रामदेव पर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन

स्वामी रामदेव पर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन
भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने भेजा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

कांधला। भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर महाराष्ट्र की सभा में महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रविवार को भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को एक विज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भेजते हुए बताया कि महाराष्ट्र में एक सभा में महिलाओं का अपमान किया गया है,और महिलाओं को यह कहकर संबोधित किया गया है। कि महिला तो बगैर कपड़ों के भी अच्छी लगती है। यह नारी जाति का अपमान है,और समाज में जिम्मेदार लोग इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो फिर महिलाओं का सम्मान कौन करेगा। इसलिए हम उनके इस बयान की घोर निंदा करते हैं। और मांग करते हैं कि आरोपी स्वामी रामदेव पर विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।ताकि भविष्य में ऐसी भाषा का इस्तेमाल ना कर सके। इस दौरान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सैयद मोहम्मद असलम के द्वारा बताया गया कि इस तरह की भाषा का प्रयोग करने से देश का माहौल खराब हो सकता है। ऐसे लोगों पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान पत्र भेजने में अंसार अंसारी, आरिफ, साजिद, अबरार, शाकिर, शहजाद, जावेद, सहित आदि लोग मौजूद रहे।