आरोग्य हास्पिटल-सरफरोशी फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन

आरोग्य हास्पिटल-सरफरोशी फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन
थानाभवन के रसीगढ गांव में लगाए शिविर में 447 मरीजों को दवाईयों का वितरण

शामली। लार्ड विश्वकर्मा चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा संचालित आरोग्यम हास्पिटल द्वारा रविवार को सरफरोशी फाउंडेशन के साथ थानाभवन के  गांव रसीदगढ में निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैंकडों की संख्या में मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क परामर्श व दवाईयां वितरित की गयी।
जानकारी के अनुसार लार्ड विश्वकर्मा चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा संचालित आरोग्यम हास्पिटल द्वारा रविवार को थानाभवन के गांव रसीदगढ में सरफरोशी फाउंडेशन के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा तथा फाउंडेशन की अध्यक्षा रेवती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में डा. जनरल फिजिशयन अभिनव चतुर्वेदी, फियोथेरेपिस्ट व काइरोप्रेट्रैक्टिस लीच थेरेपी एक्सपर्ट डा. धर्मेन्द्र ने 447 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क परामर्श व दवाईयां वितरित की। शिविर में अधिकतर मरीज घुटनों के दर्द, पैरों में दर्द, स्किन एलर्जी आदि के पहुंचे। महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा पंचकर्म एक्सपर्ट डा. हिमांशी चौधरी ने हास्पिटल मैनेजर नीरज, पैरामेडिकल स्टाफ सिमरन, शिवानी, रवित, वसीम और चांदवीर ने मरीजों की प्राथमिक जांच करने में सहयोग किया। शिविर में किरण नेत्रालय की ओर से डा. परमेन्द्र ने मरीजों की आंखों की जांच की। सरफरोशी फाउंडेशन की ओर से अश्विनी राजन, मोहित, पूजा, समयलता, यश कुमार, ममतेश आदि भी मौजूद रहे।