राज मिस्त्री नमामि गंगे योजना के तहत  दिया प्रशिक्षण

राज मिस्त्री नमामि गंगे योजना के तहत  दिया प्रशिक्षण


माधौगढ़ जालौन  दो दिवसीय प्रशिक्षण नगर पंचायत में स्थित माधौगढ़ अम्रता पैलेस परिसर  के सभागार नमामि गंगे योजना के तहत  माधौगढ़ बनी पेयजल आपूर्ति हेतु टंकी के रखरखाव हेतु एमिनेंस एनोवेटिव स्किल एजूकेशन प्राईवेट लिमिटेड भोपाल मध्य प्रदेश के तत्वावधान में शुतधन सिंह सेंगर मंडल अध्यक्ष माधौगढ़ के मुख्य आतिथ्य प्रतिनिधि के विशिष्ट आतिथ्य समर सिंह प्रधान रुपापुर में राजमिस्त्री को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें बृजेश सिंह ब्लाक कोर्डिनेटर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत हर घर हर घर नल के द्वारा स्वच्छ जल मिलेगा। जल जीवन मिशन की जानकारी बृहद स्तर पर प्रयोगबद्ध दी । वहीं माधौगढ़ में शिवम शर्मा ब्लाक कोर्डिनेटर सोनू चौहान ब्लाक इंचार्ज ने राजमिस्त्री को प्रशिक्षित कर आगे काम बढ़चढ़ कर करने की प्रेरणा दी गई। वहीं उन्होंने बताया कि हर घर के हर आदमी को स्वच्छ जल 55लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना है ।इस मौके पर सुरेश कुमार ट्रेनर संतराम विशाल सत्येन्द्र खरे अंकित ट्रेनर ने भी प्रशिक्षण दिया।इस मौके माधौगढ़ की 57  के दो दो राज मिस्त्री, फिटरो और इलेक्ट्रिशियनों ने प्रशिक्षण पाया।इस मौके पर  पारस शाक्य संतराम शिशुपाल सिंह रामौतार राजा भैया प्रधान लाल जी राठौर प्रधान प्रति निधि, हरगोविंद शाक्य, प्रधान बिरिया हैरौली, प्रधान समरथ पाल,राजपाल यादव, नरोत्तम सिंह, रामसहाय सिंह  समेत अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।