प्रमुख अभियंता( विद्युत) ने परखी कालपी मे डबल ट्रैक की व्यवस्था

प्रमुख अभियंता( विद्युत) ने परखी कालपी मे डबल ट्रैक की व्यवस्था

कालपी (जालौन) मंगलवार को कालपी रेलवे स्टेशन पर रेलवे विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया तथा जो कमियां उन्हें दूर करने के निर्देश दिये गये। तथा बुधवार को इस दोहरीकरण रेलवे लाइन प्रयागराज रेल संस्था के आयुक्त द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ट्रैक चालू किया जायेगा।


 कालपी रेलवे स्टेशन मे तकरीबन 3 घन्टे से अधिक रहे रेलवे विद्युत विभाग के प्रमुख अभियंता सतीश कुठारी एवं उनके साथ सहायक अभियंता बाई कुमार एवं झांसी मंडल झांसी के डीआरएम विवेक मिश्रा समेत तीनो आला अफसर स्टेशन उसरगांव से दोहरी लाइन का निरीक्षण करते हुए कालपी रेलवे स्टेशन आए स्टेशन पर स्टॉल लगाकर खड़े हुए कर्मचारियों से रूबरू होकर पूछताछ की इसके उपरांत स्टेशन से उतरकर दोहरीकरण रेलवे लाइन का बिंदुवार जायजा लिया तथा उन्होने रेलवे स्टेशन व कालपी पुल का बारीकी से निरीक्षण किया। 30 नवंबर दिन बुधवार को सुबह 9 बजे सीआरए के द्वारा होने वाले दोहरी रेलवे लाइन को हरी झण्डी दिखाकर चालू किया जायेगा।इसी को लेकर उद्घाटन की व्यवस्था का आयी टीम द्वारा जायजा भी लिया कई कमियां पाए जाने पर मौजूद लोगों को फटकार लगाते हुए सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए निरीक्षण के समय रेलवे लखनऊ के महाप्रबंधक एके सिंह कालपी स्टेशन के उप प्रबंधक वी0के0गुता आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।