टूटने की कगार पर थे 21 परिवार, महिला थाना प्रभारी के प्रयास से लौट आई बहार

टूटने की कगार पर थे 21 परिवार, महिला थाना प्रभारी के प्रयास से लौट आई बहार

संवाददाता नीतीश कौशिक


बागपत | महिला थाना पुलिस ने नवंबर माह में परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से 21 परिवारों में फिर से सौहार्द और खुशियाँ लौटाई |

महिला थाना प्रभारी मधु ठाकुर ने बताया कि, लगातार टूटने की कगार पर पहुंचे दंपतियों को बुलाकर तथा उनके बीच मनमुटाव के कारणों की जांच पडताल कर एक दूसरे को समझाया गया, तब कहीं जाकर पति पत्नी के बीच बढ रही दूरियां खत्म की जा सकी और दोनों ने एक दूसरे के साथ सहर्ष रहने की सहमति दी | 

थाना प्रभारी मधु ठाकुर के अनुसार मनमुटाव और वैमनस्य के कारणों में पति पत्नी कम, दूसरे अधिक प्रभावी होते हैं | अनावश्यक संदेह भी एक दूसरे के प्रति अलगाव का कारण होता है, जिसे दूर करने के लिए उन्हें बड़ी मशक्कत करनी पडती है, किंतु फिर से खुशियाँ लौटाने में उन्हें दिव्य शक्ति द्वारा अतिरिक्त ऊर्जा दी जाती रही है |