पृथ्वी के मोक्षावतारी का महामहोत्सव आज

पृथ्वी के मोक्षावतारी का महामहोत्सव आज

संवाददाता अनिल चौधरी

- भव्य श्रृंगार और फूलबंगला के होंगे दर्शन 

हाथरस  । शहर के नया गंज बाजार स्थित डिब्बा वाली गली में भगवान विष्णु के अवतार श्री वराह भगवान  का मोक्षदायिनी एकादशी पर्व  कल वराह भगवान मंदिर पर भारी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा और श्री  वाराह भगवान के मोक्षदायिनी एकादशी पर्व  की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।मंदिर श्री वराह भगवान के प्रबंधक सुरेश प्रकाश चक्रपाणि ने जानकारी देते हुए बताया कि मोक्षदायिनी एकादशी को ही भगवान विष्णु ने श्री वराह भगवान का रूप धारण कर हिरण्याक्ष राक्षस का वध कर उसे मोक्ष प्रदान किया था व पृथ्वी माँ को उसके चंगुल से मुक्त कराया था।इसीलिए इसे मोक्षदायिनी एकादशी कहते है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिब्बा गली स्थित मंदिर श्री वराह भगवान पर मोक्षदायिनी एकादशी पर्व  बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा और मोक्षदायिनी एकादशी पर्व  उत्सव महोत्सव के तहत कल 4 दिसंबर को प्रातः विद्वानों के मंत्रोच्चार के बीच पंचामृत स्नान के साथ भव्य आरती की जाएगी। तदुपरांत श्रृंगार दर्शन का कार्यक्रम चालू होगा। साथ ही दोपहर से छप्पन भोग व फूल बंगला व संध्या काल से भजन कीर्तन जी०के० कॉटेज मंडली द्वारा कीर्तन किया जाएगा।तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर श्री वराह भगवान के प्रबंधक सुरेश प्रकाश चक्रपाणि ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया  है।