सपा विधायक नाहिद हसन ने ली शपथ, विसभा की कार्रवाई में हुए शामिल

सपा विधायक नाहिद हसन ने ली शपथ, विसभा की कार्रवाई में हुए शामिल
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दिलाई शपथ
जेल से ही जीता था विधायकी का चुनाव, नहीं ले पाए थे शपथ
शामली/कैराना। करीब साढे दस माह बाद जेल से रिहा होने के बाद कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन ने सोमवार को लखनऊ विधानसभा में शपथ ग्रहण की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें शपथ ग्रहण कराई, बाद में विधायक विधानसभा की कार्रवाई में भी शामिल हुए। दूसरी ओर विधायक के शपथ लेने से कैराना में उनके समर्थकों में खुशी साफ नजर आई।
जानकारी के अनुसार गैंगेस्टर एक्ट के मामले में पिछले करीब साढे दस माह से जेल में बंद कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी जिसके बाद उन्हें चित्रकूट जेल से रिहा कर दिया गया था। उनकी रिहाई से समर्थकों में भी खुशी की लहर दौड गयी थी, शामली से भी उनके भारी संख्या में समर्थक चित्रकूट पहुंच गए थे। जेल से रिहा होने के बाद नाहिद हसन ने लखनऊ पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। सोमवार को विधायक लखनऊ विधानसभा पहुुंचे जहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद विधायक ने विधानसभा की कार्रवाई में भी हिस्सा लिया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में नाहिद हसन ने जेल से ही चुनाव लडकर कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी लेकिन जेल में होने के कारण वे शपथ ग्रहण नहीं कर पाए थे।