अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

चित्रकूटरू पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थाें की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस ने चार अभियुक्तों को 18.18 क्वार्टर व एक अभियुक्त को 20 अददे देषी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

पहाड़ी थाना उप निरीक्षक अवधनारायण तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त रामराजए राजा पुत्रगण शिवनरेशए रोहीत पुत्र शिवऔतार निवासी परसौजाए रामनारायण पुत्र स्व शिवऔतार निवासी खांचा पुरवा सेमरदहा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को 18.18.18.18 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पहाड़ी में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी नीलेश कुमारए विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

इसी प्रकार षिवरामपुर चैकी प्रभारी रजोल नागर तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त बड़का पुत्र गया प्रसाद निवासी मछरिहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 20 क्वार्टर देशी शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी अरविंद सोनीए प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।