रायबरेली। 06 दिसंबर 1956
67 वें महापरिनिर्वाण दिवस
पर जिला इकाई रायबरेली के अयोजन में महापारीज्ञान के प्रतीक, नारी मुक्तिदाता, महामानव , भारतरत्न , भारतीय संविधान के शिल्पकार , प्रज्ञासूर्य समता सैनिक दल भारतीय बौद्ध महासभा के संस्थापक बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी को महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर बहुजन समाज के विभिन्न अंबेडकरवादी संगठनों ने बाबा साहेब को कोटिश नमन करते हुए भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा समता सैनिक दल के प्रदेश अध्य्क्ष पी पी सिंह अशोक बौद्ध के मुख्य अतिथित्व में पूर्व कमिश्नर सत्य नारायण, प्रदेश सलाहकार, समता सैनिक दल की अध्यक्षता में बाबा साहेब को सैंकड़ो सैनिकों की उपस्थिति में सलामी दी गई तथा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम का संचालन बहुजन चिंतक राजेश कुरील ने किया।
इस अवसर पर समता सैनिक दल के जिला अध्यक्ष रायबरेली सियाराम गौतम, जिला कार्य अध्यक्ष शिव कुमार गौतम, गया प्रसाद बौद्ध, भारतीय बौद्ध महासभा के कार्य अध्यक्ष अशोक सावंत, बीएसआई के प्रदेश उपाध्यक्ष एन के स्वामी , रामलखन बौद्ध , रामनिवास, माया बौद्ध, प्रभावती बौद्घ, देशराज पासी, जिला अध्यक्ष वीरा पासी सेवा संस्थान, रामसजीवन धीमान, एस के आर्या, समुज लाल धीमान, जिला सीतापुर के प्रधान महासचिव संगम गौतम, जिला मिडिया बीबीप्रभारी सत्य प्रकाश, सुकेत, लखीमपुर से कमांडर कौशल, आलोक, हिमांशु अंकित मोहित, लखनऊ से कमांडर सुजीत बौद्ध, मनीष बौद्ध, जिला रायबरेली की महिला बिंग माया देवी कमांडर मांशी बौद्ध,अंशिका बौद्ध अनुपम बौद्ध, निशा बौद्ध, मनीषा बौद्ध, रखी बौद्ध, बछरावा से जिला महासाचिव एड धर्मेंद्र बौद्ध, रविकेश, धर्मेंद्र गौतम नागर अध्यक्ष, दिनेश गौतम, अभिषेक कुमार आदि सैंकड़ो अंबेडकर साथी उपस्थित रहें।