ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में 06 दिसम्बर 2022 को पुलिस टीम द्वारा सदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1. प्रदीप वर्मा पुत्र स्व0 रामपाल वर्मा 2.सुखराम उर्फ बुदान पुत्र बाबूलाल निवासीगण रिसाल का पुरवा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना ऊँचाहार पर क्रमशः मु0अ0सं0-712,713/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।