देश में वाहन टैक्स और टोल टैक्स की दोहरी मार झेल रहे हैं नागरिक दया रानी

देश में वाहन टैक्स और टोल टैक्स की दोहरी मार झेल रहे हैं नागरिक दया रानी


गढ़मुक्तेश्वर
समाज सेविका एवं गृहणी दया रानी ने देश में वाहन टैक्स और टोल टैक्स की दोहरी मार को लेकर देश के नागरिक को जागरूक करने के लिए एक मुहिम छोड़ी जिसमें वाहन खरीदते समय वाहन कंपनियां गाड़ी का रोड टैक्स वसूल लेते हैं उसके बावजूद भी केंद्र सरकार ने जगह-जगह रोड टोल टैक्स लगाकर गब्बर सिंह टैक्स वसूल जा रहा समाज सेविका एवं ग्रहणी दया रानी ने जानकारी देते हुए बताया फोर व्हीलर वाहन खरीदते समय कंपनियां गाड़ी का आजीवन टैक्स रोड टैक्स के नाम पर जमा करा लेते हैं जब कंपनियां गाड़ी खरीदते समय आजीवन रोड टैक्स जमा कर लेती हैं टोल टैक्स फोर व्हीलर चालको से गब्बर टैक्स क्यों वसूला जाता है केंद्र सरकार से समाज सेविका दया रानी ने मांग की है बड़े वाहनों का एक टोल टैक्स माफ किया जाए या रोड टैक्स खत्म करें या गाड़ी कंपनियां गाड़ी वाहन  टैक्स खत्म करें दोहरा टैक्स भारत के नागरिक बर्दाश्त नहीं करेंगे नागरिक को जागरूक होना वह भी जरूरी है जिससे देश के नागरिक का शोषण केंद्र सरकार ने कर सके रोड टैक्स के नाम पर केंद्र सरकार व गाड़ी कंपनियां गाड़ी रोड टैक्स व टोल टैक्स के नाम पर भारत के नारियों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है