पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के साथ पुलिस कार्यालय में पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, परिवार परामर्श केन्द्र, प्रधान लिपिक शाखा, रिकार्ड कीपर, आंकिक शाखा, चुनाव सेल, डीसीआरबी, सीसीटीएनएस, सम्मन सेल, साइबर सेल एवं आईजीआरएस शाखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने अभिलेखों को अद्यावधिक करने के लिए एवं रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने कार्यालय परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक आलोक सिंह, प्रभारी आंकिक शाखा शमशुद्दीन, वाचक पुलिस अधीक्षक भास्कर मिश्र, प्रभारी सोशल मीडिया सेल निरीक्षक विजय सिंह, पीआरओ प्रदीप कुमार एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।