जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रा ने किया प्रथम स्थान प्राप्त 

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रा ने किया प्रथम स्थान प्राप्त 
कांधला। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मुरली मनोहर इंटर कॉलेज की छात्रा के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बुधवार को आर डी इंटर कॉलेज सिक्का सिलावर में में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद के विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। प्रदर्शनी सीनियर वर्ग में मुरली मनोहर इंटर कॉलेज ईशपुर टील की छात्रा प्रिन्सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक श्रीचन्द शर्मा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने प्रशस्ति पत्र के साथ 4000 हजार की नगदी देकर सम्मानित किया। जिसके बाद कॉलेज में खुशी की लहर है, कॉलेज के प्रधानाचार्य पवन कुमार के द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व छात्रा प्रिन्सी का एक मॉडल इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए भी चयन हुआ है। जिससे कॉलेज के साथ साथ परिवार में भी खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।