बार एसोसिएशन चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू

बार एसोसिएशन चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू
:-अध्यक्ष व महासचिव समेत अन्य पदों के लिए दाखिल हुए 25 नामांकन-पत्र
कैराना। जिला बार एसोसिएशन कैराना के निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अध्यक्ष व महासचिव समेत अन्य पदों के लिए कुल 25 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं।
   चुनाव आयुक्तगण ईशपाल सिंह, ब्रह्मपाल सिंह चौहान, मुख्तार हुसैन, प्रदीप कुमार जैन व चौधरी रियासत अली एडवोकेट ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष 2023 की कार्यकारिणी के गठन हेतु बार भवन में गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री एवं दाखिल किए जाने का कार्य हुआ। अध्यक्ष पद हेतु राजेन्द्र प्रसाद, ब्रह्मसिंह व सतेंद्र राणा ने अपने-अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। वही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयपाल कश्यप व अवनीश कुमार, महासचिव पद पर आलोक चौहान व सरवेज जंग, कोषाध्यक्ष पद पर अनन्त कुमार, विनोद सिंह व मोहम्मद अखलाक, सह-सचिव प्रशासनिक पद पर अजय कुमार, मोहम्मद रिजवान, आसिफ चौहान व आदित्य कुमार, सह-सचिव पुस्तकालय पर अमित कुमार, अदनान व नदीम अहमद तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सदारत अली व कुलदीप सिंह ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए। इसके अलावा कनिष्ठ सदस्यगण पद हेतु सखावत अली, आसिफ चौहान, रविन्द्र, सलमान व मोहम्मद कुरबान ने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। वरिष्ठ सदस्य पद पर केवल मजहर हसन ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है, जिसके चलते उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। चुनाव आयुक्तगण ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन-पत्रों की बिक्री एवं दाखिल करने का अंतिम दिन था। 21 दिसंबर को मतदान एवं परिणाम घोषित किए जाएंगे।