पूर्व मंत्री ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

थानाभवन। प्रदेश के पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय पर जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और उनका जल्द निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय पर जनता दर्शन के दौरान दूरदराज से उनके पास समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान थानाभवन क्षेत्र के कुछ किसान पूर्व गन्ना मंत्री के पास पहुंचे उन्होंने आवारा पशुओं के लिए थानाभवन में बनाई गई वृहद गोशाला को शुरू कराने की मांग की जिसके बाद गन्ना मंत्री ने डीएम से पूरी तरह से बनकर तैयार हुई वृहद गौशाला को जल्द शुरू कराने का अनुरोध किया वही थानाभवन क्षेत्र के गांव छावनी निवासी कुछ लोगों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की वही पेंशन से संबंधित भी एक महिला उनके पास समस्या लेकर पहुंची एवं कई समस्याएं पुलिस संबंधित थी जिनके निस्तारण के लिए पूर्व मंत्री ने फरियादियों को आश्वासन दिया।