आईटीआई लिसाढ में कौशलाथॉन प्रतियोगिता का आयोजन

आईटीआई लिसाढ में कौशलाथॉन प्रतियोगिता का आयोजन
मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियो को किया सम्मानित
शामली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लिसाढ शामली में कौशलाथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि रंधावा मलिक द्वारा कौशलाथॉन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में जहीर आलम प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैराना द्वारा कौशलाथॉन प्रतियोगिता के बारे में आये प्रशिक्षार्थियों को इस प्रतियोगिता के बारे में बताया गया। आयोजित कौशलाथॉन प्रतियोगिता में लगभग 83 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया,जिसमें 43 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में सम्मलित्त हुए। आयोजित कौशलाथॉन प्रतियोगिता में आये मुख्य अतिथि श्री रंधावा एवं प्रधानाचार्य श्री जहीर आलम द्वारा कौशलाथॉन प्रतियोगिता में आयें प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिसमें प्रथम प्रतिभागी को 1000.00 रू0, द्वितीय 800.00, तृतीय 600.00, चतुर्थ 400.00 एवं पंचम प्रतिभागी को 200.00 का नकद पुरस्कार देकर गोल्ड, सिल्वर, एवं कांसे के पदक देकर सम्मानित्त किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा कौशलाथॉन प्रतियोगिता में आये प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कौशलाथॉन प्रतियोगिता का सफल समापन किया गया।