खनिज फाउंडेषन न्यास निधि से होने वाले विकास कार्यों को प्रदान करें गति - डीएम
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि चित्रकूट के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में नगर पंचायत राजापुर में गैला रोड से प्राथमिक विद्यालय राजापुर में बाउंड्री वाल के निर्माण, विशेष मरम्मत से नवीनीकरण के योजनाओं के कार्य, ग्राम पंचायत रामपुर तरौहा, चंदामारा व इंटरलॉकिंग रोड निर्माण, मऊ पर्दवान मार्ग व कोटवा माफी संपर्क मार्ग, सेमरा मार्ग में इंटरलॉकिंग से मरम्मत कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में ऑक्सीजन जनरेट प्लांट में चिकित्सा इकाई में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन स्थापित कराए जाने के लिए कार्य, 11 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के लिए लगाए गए उपकरणों के कार्य सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने जिला खनिज अधिकारी से कहा की डिमांड आ गई है तो उसका एक सत्यापन करा लें। उन्होंने जिला खनिज अधिकारी से कहा कि खनन विभाग से हो रहे कार्यों को आपको देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक टीम बनाकर आप कार्य कराएं। अशोक चैराहा के संबंध में उन्होंने कहा कि 3 साल होने के बावजूद भी कार्य नहीं हुआ है। इसे तत्काल कराएं। उन्होंने कहा कि अगर नहीं हो पा रहा है तो किसी और एजेंसी को दे दें। उन्होंने अशोक चैराहा के संबंध में कहा कि 1 हफ्ते के अंदर कार्य करा कर फोटो ग्राफ के साथ प्रेषित करें। उन्होंने जिला खनिज अधिकारी से कहा कि जितने भी पट्टा धारक है उनसे कहें कि पैसा जमा करें, डीले होने की स्थिति में उन्हें नोटिस जारी करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता सीडी वन से कहा की जो कार्य अधूरे हैं, उसे तत्काल करा कर फोटो प्रेषित करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश त्रिवेदी, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।