मवाना एवं बहसूमा में आरएसएस के बाल स्वयंसेवकों ने निकाला बाल पथ संचलन।

मवाना एवं बहसूमा में आरएसएस के बाल स्वयंसेवकों ने निकाला बाल पथ संचलन।

ब्यूरो इसरार अंसारी
। मवाना बहसूमा रविवार को आरएसएस के बाल स्वयंसेवकों ने मवाना एवं बहसूमा में  बाल शिशु संचलन का कार्यक्रम में प्रभात रैली का आयोजन किया गया। बाल शिशु पथ संचलन में बाल स्वयंसेवकों ने अपनी वेशभूषा पहनकर पूरे नगर में भ्रमण किया। इस दौरान मवाना में पथ संचलन प्रीत नगर कॉलोनी से शुरू होकर नगर के विभिन्न बाजारों में सुभाष बाजार दयानंद बाजार मोहल्ला तिहाई गाना वाला चौक आदि विभिन्न स्थानों से होते हुए प्रीत नगर में पहुंचकर संपन्न हुई। वही बहसूमा में कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर ब्रह्मचारी सिंह व दिलावर सिंह ने की तथा संचालन जितेंद्र कुमार ने किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन का शुभारंभ समाजसेवी सुमित चाहल के आवास से किया गया। पथ संचलन मोहल्ला चैनपुरा, सड़कवाला, मेन बाजार, जुमेरात, काकड़ोवाला से होती हुई रानी की हवेली के समीप पुनः समाप्त हुई। पद संचलन में बाल स्वयंसेवकों के हाथों में लाठी लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे। पद संचलन का नगर में गली मोहल्लों में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बौद्धिक के बाद 105 बाल स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को थामे घोष के साथ कदमताल करते हुए पद संचलन कर रहे थे। संचलन में मुख्य रूप से चेयरमैन विनोद चाहल, सुमित चाहल, अमित गोयल, गोरव राजवंशी, मोहित सिंधु, विशाल शर्मा, शैखू चहल, डॉक्टर श्रीपाल कोहली, हरेंद्र, सुरेश आदि का सहयोग रहा।