भारतीय क्रिकेटर शिवम मावी करेगा भारत में  जिले एवं गांव का नाम रोशन भारतीय टीम में हुआ चयन ।

भारतीय क्रिकेटर शिवम मावी करेगा भारत में  जिले एवं गांव का नाम रोशन भारतीय टीम में हुआ चयन ।

इसरार अंसारी

मेरठ जिले में एक ओर खिलाडी का भारतीय क्रिकेट जगत से जुडा नाम, परिवार का सपना हुआ साकार गांव में खुशी का माहौल मिठाइयां बात कर किया खुशी का इजहार


  मवाना। क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले शिवम ने अपनी मेहनत के साथ वर्ष 2017 आईपीएल में  बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स में चार साल खेलने के बाद गुजरात टीम ने छह हजार करोड़ मे  खरीद लिया। बुधवार को शिवम मावी का इंडिया टीम में चयन होने के बाद परिवार में खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा । टीम इंडिया में सिलेक्शन होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला और किसान के बेटे ने देश के साथ-साथ जिला मेरठ से लेकर मवाना तहसील का नाम रोशन कर दिखाया। बेटे का इंडिया टीम में चयन होने के बाद माता-पिता से लेकर परिवार के लोग खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर टीम इंडिया को बधाई दी। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर रोड स्थित मवाना तहसील अंतर्गत आने वाले गांव सीना निवासी किसान पंकज मावी का इकलौता बेटा शिवम मावी खेत में बनी पिच से किक्रेट की दुनिया में मुकाम हासिल करने की ख्वाहिश पूरी कर ली है।  किसान पंकज मावी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा शिवम काफी समय से क्रिकेट की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा था जिसका आज नतीजा टीम इंडिया में शामिल होने के बाद मिला। वर्ष 2017 में  पहली बार आईपीएल में खेला ओर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स में चार साल अपनी भूमिका निभाई। क्रिकेट खिलाड़ी शिवम मावी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किए जाने के बाद गुजरात टीम ने उसको 6 करोड रुपए खरीद लिया। जिसके बाद उसका चयन टीम इंडिया में हुआ। टीम इंडिया में चयन होने के बाद परिवार में खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। परिवार का सपना साकार करने में शिवम मावी ने पीछे हट कर नहीं देखा। इंडिया टीम का हिस्सा बने शिवम मावी के पिता किसान पंकज मूवी एवं माता कविता मावी ने बताया कि हमें बेटे की मेहनत पर गर्व है ओर हमेशा देश ओर दुनिया के लिए बेहतर प्रदर्शन करेगा। टीम इंडिया के चयन के बाद उनका सपना पूरी तरह से साकार हो गया है।  इसी क्रम में परिवार के सदस्य डाक्टर वीरेन्द्र मावी, राजेन्द्र मावी के साथ क्रिकेट टीम में हिस्सा बने शिवम मावी के  चचेरा बडे भाई आर्मी शिक्षा विभाग में तैनात दीपक मावी, चीनू मावी, अनुज मावी, भूरे मावी एवं शिवम की बहन शालू मावी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इन सबका का कहना है कि भाई की मेहनत रंग लाई और परिवार ही नही जिला का नाम शिवम मावी की मेहनत से सफलता हासिल हुई।  किसान के बेटे शिवम का टीम इंडिया में चयन होने पर परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है।