भीषण ठंड में आस्था पडी भारी  पूस पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी।

भीषण ठंड में आस्था पडी भारी  पूस पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी।

अगले एक माह माघी पूर्णिमा तक भक्तजन करेंगे कल्पवास।


डलमऊ रायबरेली।  श्रद्धालुओं की आस्था के सामने क्या ठंड क्या कोहरा सब फीका पड़ गया गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की गंगा घाटों पर अपार भीड़ रही। पड़ रही भीषण ठंड में पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा घाटों में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई तथा सूर्य देव को प्रणाम किया। इस दौरान जयकारों से मां गंगा के स्नान घाट गूंज उठे। वही गंगा पुरोहितों के अनुसार गंगा स्नान का शुभारंभ पौष पूर्णिमा से प्रारंभ हो गया। पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ गंगा घाट में जनपद के साथ-साथ दूरदराज से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है। इस भीषण ठंड में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई और गंगा मैया के जयकारों के साथ मंदिरों में पूजा अर्चना जलाभिषेक किया वही धार्मिक मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन देवी देवता धरती पर आते हैं ऐसे में इस दिन पूजा पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है हर माह की पूर्णिमा का अपना अलग-अलग महत्व होता है ऐसे में इस माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को पूस पूर्णिमा कहा जाता है। इस पूर्णिमा से लोग अगले 1 माह तक कल्पवास करते जो आने वाली माघ पूर्णिमा को समाप्त होगा।