खैर बाबा जाहरवीर कथा के कलश यात्रा का समाजसेवी अतुल गोयल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
अलीगढ़ खैर। कस्बे की श्रीराम फार्म हाउस के सामने टैटी गांव रोड मालीपुरा में 7 जनवरी से श्री शिव गौरक्षक जाहरवीर कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ है। कथा आयोजन से पूर्व शनिवार को कस्बे के सोमना रोड स्थित बाबा जाहरवीर के मंदिर से बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। माता बहने अपने सिर पर कलश रख सोमना रोड होते हुए सब्जी मंडी रोड होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यापारी चौ. अतुल गोयल के द्वारा फीता काटकर किया गया। आपको बताते चलें 7 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक जाहरवीर कथा साप्ताहिक यज्ञ ज्ञान का आयोजन होगा। आचार्य रविनाथ जी महाराज के मुखारविंद से कथा की अमृत वर्षा होगी। कलश यात्रा मे कांति उपाध्याय, मोहित अग्रवाल, मोहित गोयल, चंद्रप्रकाश गोयल, कालू गौतम, धनेश अग्रवाल, रीतेश भारद्वाज, आदि लोग मौजूद रहे।