लक्ष्य हत्याकांड का पांचवा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे आला ऐ कत्ल बरामद कर भेजा जेल

इसरार अंसारी
थाना मवाना की प्रेमनगर कालोनी निवासी निवासी लक्ष्य हत्याकांड के पांचवे आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर आला ए कत्ल बरामद करते हुए शनिवार को अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में 4/25 का इजाफा करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते सोमवार को नगर के मेरठ रोड स्थित प्रेम नगर कॉलोनी निवासी इंद्रवीर सिंह के 22 वर्षीय इकलौते बेटे लक्ष्य को दोस्तों ने चाऊमीन बर्गर खाने के बहाने बुला लिया था ओर भैंसा स्थित एक किसान की टयूबवैल पर लेकर शराब की महफिल सजा दी थी। दोस्तों ने शराब के नशे में दोस्ती का कत्ल कर सबको चौंका दिया था। पुलिस का खोफ न मानते हुए शव को घर के बाहर फैंक फरार हो गये थे। सीओ आशीष शर्मा ने लक्ष्य की हत्या के मामले में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर दिन-रात एक दिया ओर मृतक लक्ष्य के मोबाइल काल की लोकेशन के साथ दोस्तों की नजदीकी की कडी खुलते ही हत्यारो के पैर उखडने शुरू हो गये थे। सीओ आशीष शर्मा द्वारा गठित पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर अजय कुमार, एसआई भीम प्रकाश, देवेश कुमार एवं तेज तर्राट सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, मोहित गुर्जर ने 24 घंटे में हत्या करने में शामिल हत्यारे भैंसा निवासी गौरव दत्त शर्मा पुत्र सुशील शर्मा, हरदीप शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा, गौरव पुत्र कैलाश एवं शेखर पुत्र राजू जाटव को कृषक इंटर कालेज के पीछे से दबोच कर जेल भेज दिया था जिसमें नामजद फरार दो आरोपियों में गांव भैंसा निवासी विकास पुत्र सुभाष को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को नगर के मेरठ रोड स्थित महादेव मंदिर के समीप दबोच लिया और अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से आला ए कत्ल एक धारदार चाकू बरामद करते हुए संबंधित मुकदमे में4/25 धारा की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया नामजद एक आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अभियुक्तों गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अवधेश कुमार हेड कांस्टेबल प्रशांत कॉन्स्टेबल मोहित टेबल अमित आदि थाना पुलिस शामिल रहे।