एकजुट होकर अपने अधिकार प्राप्त करने को संगठन से जुड़े (संगठन अध्यक्ष विनोद कुमार)

एकजुट होकर अपने अधिकार प्राप्त करने को संगठन से जुड़े (संगठन अध्यक्ष विनोद कुमार)

 इसरार अंसारी

मवाना। नगर के हस्तिनापुर रोड पर स्थित एक मंडप में अति पिछड़ा वर्ग संयुक्त युवा उत्थान मोर्चा का रविवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता कृष्णपाल ने की तथा संचालन प्रदीप कुमार सैन ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए अति पिछड़ा वर्ग समाज से  सभी महानुभाव और मातृशक्ति से यह अपील की गई कि सभी परिवार अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा प्रदान कराने का प्रयास करें और इस प्रयास में यदि संगठन की किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होती है तो संगठन अपने स्तर से हर प्रकार की मदद करने के लिए तैयार है। संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने श्रम विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी इसके साथ ही अध्यक्ष विनोद कुमार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई। संगठन के पदाधिकारी नत्थू सिंह प्रजापति, एडवोकेट हरि ओम कश्यप, महेश कश्यप ,धर्मेंद्र कश्यप ऋषि पाल सैनी, बृजेश सैनी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर, डॉक्टर रमेश चंद सैनी, केसर सैन ,धर्मेंद्र उपाध्याय, संजय सैनी, राजेश सैनी ,देवेंद्र सैन ,डॉक्टर महेश प्रजापति, कुलदीप प्रजापति अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अति पिछड़ा वर्ग समाज की समस्त जातियों को एकत्र करने का संदेश दिया गया एकजुट रहकर अपने हक को प्राप्त करने के लिए इस संगठन के साथ जुड़ने की अपील की गई। कहा की भविष्य में अति पिछड़ा वर्ग समाज के परिवारों के बच्चे हर क्षेत्र में प्रगति उन्नति प्राप्त कर सकें सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की भी अपील की गई और साथ-साथ संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई।  संगठन द्वारा भविष्य में अपने स्तर पर अति पिछड़ा वर्ग समाज की समस्त उत्तर प्रदेश में जनगणना भी कराई जाएगी और सभी परिवारों को समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संगठन द्वारा हर प्रकार से कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम मै विकास सैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रवीण सैन ,अमित उपाध्याय, तरुण सैनी , राजकुमार सैनी, संजय प्रजापति ,जयभगवान प्रजापति, मनोज उपाध्याय, आदि का सहयोग रहा