अलीगढ़ टप्पल भारतीय किसान मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश (अ )दिया ज्ञापन

अलीगढ़ टप्पल भारतीय किसान मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश (अ )दिया ज्ञापन
अलीगढ़ टप्पल भारतीय किसान मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश (अ )दिया ज्ञापन

अलीगढ़ खैर टप्पल के विकासखंड  में धरने पर बैठेराष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश के  किसानों ने राष्ट्रपति महोदय तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम 9 सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने9 सूत्रीय ज्ञापन में उन्होंने बिजली का मुद्दे से लेकर गोवंश मुद्दे की बात गई वहीं पर यमुना एक्सप्रेस वे पर किसानों के ट्रैक्टर शेड्यूल न वसूला जाए यह ज्ञापन के अंदर किसानों ने बात बताएंतथा किसानों ने यह भी चेताया है कि अगर यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टरों से टूल वसूला गया तो आ गए हम अपना अगला कदम उठाएंगे तथा किसानों की भरी फसल को गोवंश खा जाते हैं जिस से लेकर किसान रात और दिन अपने खेतों की रखवाली करते हैं इसके बावजूद भी अपनी फसल को वह आवारा गोवंश से नहीं बचा पाते अन्य और मुद्दों पर भी किसानों ने बात की और सभी 

वही विकासखंड टप्पल अधिकारी अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि किसानों ने 9 सूत्रीय निम्न बातों को लेकर राष्ट्रपति महोदय एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन के रूप में मुझको दिया गया है और इनके अपनों को हम माननीय राष्ट्रपति जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएंगे