बुजुर्ग का घर के पीछे तालाब में मिला शव परिवार में कोहराम

बुजुर्ग का घर के पीछे तालाब में मिला शव परिवार में कोहराम

महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार को घर से निकले 80 वर्षीय बुजुर्ग का शव बुधवार को घर के पीछे तालाब से बरामद हुआ है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी अनुसार थुलवांसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोलहा मजरे थुलवांसा निवासी अशोक कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार को उसके पिता सुखई जिनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था बगैर बताए घर से कही चले गए हैं। काफी खोजबीन के बाद भी वह नही मिले।बेटे की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बुजुर्ग की तलाश कर ही रही थी कि बुधवार की दोपहर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को घर के पास झाड़ियों में स्थित एक तालाब से बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग सुखई का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ।