संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मिली लाश क्षेत्र में मचा हड़कंप
महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब गोलहा गांव के पास नहर पर बने नवनिर्माण पुल पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिली। लाश मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया जहां पर चिकित्सक भावेश के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। वही युवक की मोटरसाइकिल पास में ही पड़ी हुई पाई गई। और मृतके सिर पर चोट के निसान भी मिले हैं मृत युवक की पहचान मनोज कुमार पिता राकेश कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी रुकुनपुर बैखरा थाना महराजगंज के रूप में हुई है वहीं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर विभिन्न पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा युवक की मौत के बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मौत का कारण क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।