सहकारी समितियों के पुराने कर्ज चुकाने की एकमुश्त समाधान योजना का उठाएं लाभ ,,बैंक अध्यक्ष, 

सहकारी समितियों के पुराने कर्ज चुकाने की एकमुश्त समाधान योजना का उठाएं लाभ ,,बैंक अध्यक्ष, 

रायबरेली। सहकारी ऋणों के बकाए की अदायगी के लिए एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा बैठक में जनपद के सभी सहायक विकास अधिकारी, (सहकारिता) जिला सहकारी बैंक लिo, रायबरेली के शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक की गई | बैठक में जिला सहायक निबंधक सुरेंद्र कुमार मौर्य एवं बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी हरीश चंद्र दीक्षित द्वारा मात्र 1800 कृषको को 40 लाख रुपए की छूट देकर 3 करोड़ बकाया अदायगी के संबंध में चर्चा की गई इस संबंध में बताया गया कि एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत  40 लाख रुपए की छूट देकर  1800  किसानों को लाभान्वित किया गया है, साथ ही  कृषको  द्वारा अपना पुराना बकाया ₹ 3 करोड़ अदा करके स्वयं को बाकीदार श्रेणी से बाहर किया गया है, जिससे अब किसान कृषि ऋण के लिए 3% वार्षिक ब्याज की दर प्राप्त करने के लिए पात्र हो गए हैंl  योजना में 1997 के पूर्व के लिए गए ऋणों में मात्र वास्तविक मूलधन में से बचे मूलधन जमा कराकर तथा 1997 से 31मार्च 2012 के मध्य वितरित ऋणों मूलधन एवं मूलधन के बराबर ब्याज देकर योजना का लाभ दिया जा रहा हैI  वर्ष 2012 से 2017 के मध्य वितरित जो बकाया है, में ब्याज की धनराशि में 50% की छूट दी जा रही हैI किसान एकमुश्त योजना में छूट प्राप्त करके शेष रकम एक साथ अथवा चार किस्तों में जमा कर सकते हैंI  योजना में वसूल की गई धनराशि में नियमानुसार संग्रह शुल्क वसूल  जाना  है l
         बैंक के सभापति विजय प्रताप सिंह (पप्पू लोहिया) द्वारा कृषकों को योजना में प्राप्त होने वाले लाभ जिसमे पुनः ऋणों पर ब्याज दर पर 3 प्रतिशत वार्षिक तथा उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक एवं जैविक उत्पाद की उपलब्धता से  कृषको को लाभान्वित करने पर विशेष बल दिया गयाI उन्होंने किसानों से आवाहन किया कि शासन द्वारा घोषित एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 तक है, जिसका लाभ अवश्य उठाएं I