चमरावल स्कूल में स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगता में अफसा व साहिबा को मिला पहला स्थान

संवाददाता शमशाद
चांदीनगर। चमरावल गांव के सत्य हरिश्चंद्र हायर सेकेण्डरी स्कूल में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के तत्वाधान में एक राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा बाजार में उत्पादों के प्रचार प्रसार के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।
चमरावल गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को उत्पाद को बनाने से लेकर बाजार में बेचने तक के नियमों के बारे में जानकारी दी गई और उसीकी जानकारी के अनुसार युगल प्रतियोगिता रखी गई थी।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अफसा व साहिबा, दूसरे स्थान पर रिहान व मोहसिन व तीसरे स्थान पर सना व तानिया रही। प्रतियोगिता में विजयी रहे छात्र छात्राओं को प्रबंधक सोहित त्यागी एवं प्रधानाचार्य भुवनेश्वर शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बीआईएस की नोडल अधिकारी सुची ,स्कूल के प्रबंधक सोहित त्यागी, प्रधानाचार्य भुवनेश्वर शर्मा , अध्यापक विनीत कुमार ,आमिर व शशांक त्यागी व अन्य लोग उपस्थित रहे।