घिटौरा में अवैध पटाखों का निर्माण, पुलिस ने अवैध विस्फोटक सहित 1 पकडा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा |थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व गाँव घिटौरा में एक मकान में हुए विस्फोट के चलते सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री व पटाखे सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है |
धारा 336 व 420 सहित विस्फोटक अधिनियम 5/9 बी के तहत कार्रवाई अमल में लाते हुए अवैध पटाखों के 10 कट्टे, 70 किग्रा अवैध विस्फोटक, एक मोटर साइकिल व तस्करी में प्रयुक्त थ्री व्हीलर सहित अभियुक्त दिनेश पुत्र जगदीश गाँव घिटौरा को गिरफ्तार किया है | वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में एसआई वृक्ष पाल सिंह मयंक प्रताप सिंह व कां अरुण भाटी आदि ने अभियुक्त को पटाखों के अवैध जखीरे के साथ पकडा |