अजगैन पुलिस का सराहनीय कार्य-दो चक्रों मे की गई त्वरित कार्यवाही मे आठ अभियुक्त गिरफ़्तार
सक्रिय अजगैन पुलिस ने पेश की कर्मठता की एक और मिसाल।मुखबिर द्वारा दो चक्रों में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दो चक्रों मे त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आठ लुटेरों को किया गिरफ़्तार।
महेंद्र राज (मण्डल प्रभारी/ब्यूरो)
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हसनगंज के पर्यवेक्षण में मुखबिरों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली अजगैन पुलिस ने दो आकस्मिक कार्यवाही करते हुऐ 4-4 के समूहों मे कुल 8 लुटेरे अभियुक्त कौशल (19 वर्ष) पुत्र होशराम निवासी नानमऊ थाना बन्थरा जनपद लखनऊ,दिलीप (19 वर्ष) पुत्र राम आसरे निवासी निवासी नानमऊ थाना बन्थरा जनपद लखनऊ,संतोष उर्फ आदि (20 वर्ष)पुत्र राम प्रसाद निवासी नानमऊ थाना बन्थरा जनपद लखनऊ,रामू (22 वर्ष)पुत्र राम आसरे निवासी लालपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव,जीतू (22 वर्ष) पुत्र बहादुर निवासी लालपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव, अंकित (21 वर्ष )पुत्र शिवराम निवासी लालपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव, धर्मेन्द्र( 25 वर्ष)पुत्र दिनेश निवासी लालपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव,प्रदीप (19 वर्ष) पुत्र कैलाश निवासी लालपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों के पास से एक अदद लूट का मोबाइल ओप्पो रंग पीला IMEI नं.866768065677531 व जामा तलाशी मे अभियुक्त कौशल के पास मोबाइल ओप्पो रंग हल्का हरा व 100/- रु,अभियुक्त दिलीप का एक अदद मोबाइल INFINIX रंग नीला तथा दो मोटर साइकिल नं.UP 32 JR 0835 व UP 35 BC 8058,एक मोबाइल कम्पनी ओप्पो रंग नीला IMEI नं.8622810505099 60 व एक बंडल माल जिसमें लूटे गये 4300/- रुपये सील,सर्व मोहर व जामा तलाशी में अभियुक्त जीतू के पास से एक मोबाइल रियलमी रंग हरा IMEI नं.86154206 2745558 व अभियुक्त प्रदीप का रियलमी मोबाइल,अभियुक्त धर्मेन्द्र का ओप्पो मोबाईल IMEI नं.861014055556535 तथा 01 मोटर साइकिल नं.UP 35 AJ 3242 बरामद किये।अभियुक्तों के पास से मिले तीनो दुपहिया वाहनों को प्रपत्र न दिखा पाने पर धारा 207 MV Act के तहत सीज किया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अप.सं-183/202 3,184/2023 धारा 41/411 भा.द.वि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीमों में क्रमशःउप.निरी उबैश अली,काँस्टे.नितीश यादव, काँस्टे संदीप सिंह भारतीय, काँस्टे गोविन्द सिरोही,हेड. काँस्टे जब्बार (सर्विलान्स/दोनो टीमों मे),उप.निरी आजाद यादव,हमराह काँस्टे अर्पित कुमार,काँस्टे पवन कुमार,काँस्टे अंगद यादव शामिल रहे।