सीएनजी ऑटो में डंपर ने मारी टक्कर, चालक गम्भीर रूप से घायल।
रमेश बाजपेई
बछरावा रायबरेली। डंपर ने एक ट्रक को ओवरटेक करने में आगे आ रहे सीएनजी ऑटो में मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया l घटना बीते सोमवार रात्रि 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है जब सीएनजी रिक्शा चालक सोनू पुत्र भगवती निवासी ग्राम पहुरावां शिवगढ़ से सवारियों को छोड़कर वापस बछरावां आ रहा था। तभी बछरावां मे शारदा नहर के पास पहुंचा ही था। कि पीछे से एक तेज रफ्तार डंपर आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के बाद सीएनजी रिक्शा में टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि रिक्शा पलटा नहीं। नहीं तो जन हानि भी हो सकती थी। लेकिन रिक्शा चालक को गंभीर चोटे आ गई। डंपर ओवरटेक करने के बाद निकल गया। वही सीएनजी रिक्शा चालक को राहगीरों व अन्य रिक्शा चालकों के द्वारा बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। जहां युवक का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर होने के चलते इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।