जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये गए निर्देश
राजेश धर्मेन्द्र
कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसाल की उपस्थिति में तहसील सभागार पड़रौना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, उप जिलाधिकारी पड़रौना से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए । उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं।
जिलाधिकारी के समक्ष आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 99 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए जिसमे राजस्व विभाग के 69, पुलिस विभाग के 11, विकास के 09, अन्य विभागों के 10 मामले प्रस्तुत हुए। जिसे जिलाधिकारी द्वारा मौके पर कुल 09 मामले(08 राजस्व व 01 विकास विभाग) का निस्तारण कर दिया गया तथा 90 मामले अवशेष रहे।
इससे पहले जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में शुद्ध पेयजल हेतु आर ओ प्लांट का उद्घाटन भी किया गया।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी,उपजिलाधिकारी पड़रौना महात्मा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, के साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व तहसील के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।