सपा मुखिया ने भेजा गुंगवाछ हत्याकांड के परिजनों को चेक बच्चों की शिक्षा तथा हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन

सपा मुखिया ने भेजा गुंगवाछ हत्याकांड के परिजनों को चेक बच्चों की शिक्षा तथा हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन अमेठी विगत वर्ष अमेठी जनपद के गुंगवाछ में प्रधान अमरेश यादव के घर हुए हत्याकांड में पीड़ित परिजनों को सपा मुखिया ने आर्थिक सहायता राशि भेजा हैं। जिला समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें दस लाख रुपया का आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा, तथा बच्चों की शिक्षा और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष 16 मार्च/2022 को गूंगवाछ में प्रधान अमरेश यादव सहित परिवार के तीन अन्य सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अमेठी के भ्रमण के दौरान पीड़ित परिवार ने मिलकर अपनी व्यथा बताई, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल आज गुंगवाछ पीड़ित के घर पहुंचा, और मृतक की पत्नी धन्नू देवी को आर्थिक सहायता के तौर पर दस लाख राशि का चेक सौंपा, जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष घर के बच्चों की शिक्षा का खर्च वह खुद वहन करेंगे। और भविष्य में किसी तरह की सहायता के लिए पार्टी के दरवाजा सदैव खुला रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में विधायिका अमेठी महराजी प्रजापति, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, राम केवल यादव, मनीराम वर्मा, महेन्द्र यादव, लालजी यादव, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, शिव प्रताप यादव, जय सिंह, रुदल यादव आदि मौजूद रहे। अमेठी आदित्य तिवारी

सपा मुखिया ने भेजा गुंगवाछ हत्याकांड के परिजनों को चेक  बच्चों की शिक्षा तथा हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन