इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी द्वारा आज तीन दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी द्वारा आज तीन दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

ठाकुर अमित सिंह जिला ब्यूरो  
इनर व्हील क्लब ऑफ  पूरनपुर ग्लोरी द्वारा आज तीन दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आरंभ  जेसीज इंटर कॉलेज में हुआ  
 यह शिविर 27, 29, 30 जुलाई तक स्कूल में चलेगा आज प्रथम दिन  क्लास 1st,2nd 3rd, और 4th के सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया यह शिविर सिद्धि आई हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा किया गया जिसमें डॉ रोहित शर्मा नेत्र परीक्षक तथा डॉ सुमित कुमार  आई सर्जन ग्लूकोमा स्पेशलिस्ट ने बच्चों की आंखों की जांच की जिसमें कुछ बच्चों की आंखों में विजन बहुत कम आया जिनके लिए एक्साइज करवाई जायेगी इन छोटे बच्चो में बहुत से बच्चो की नजर कम थी । उनके लिए चश्मे, आवश्यक परामर्श भी दिया गया । 
 उस समय मौजूद अध्यक्ष पूनम गुप्ता जी ने भी बच्चों को फोन और मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी है जिससे बच्चों की आंखों पर असर पड़ता है । यह शिविर चार्टर अध्यक्ष एवं सी एल सी सी सलोनी गुप्ता जी के सहयोग से लगवाया गया उन्होंने बताया की बच्चो की सुचारू शिक्षा के लिए प्रथम उनकी आंखों का स्वस्थ होना जरूरी है । क्लब द्वारा बच्चो के लिए आगे भी कई मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे
क्लब सदस्यों ने सिद्धि आई हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर और उपस्थित स्टाफ का विशेष आभार व्यक्त किया 
कार्य क्रम में सचिव रिंकी गुप्ता , संपादिका रुचि खन्ना, आई पी पी अध्यक्ष सीमा गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ,पूर्व अध्यक्ष अंजु मिश्रा जी ,सुधा  गुप्ता,पूनम कपूर ,निधि वर्मा, शशि खंडेलवाल ,मीना  रस्तोगी,  आदि सदस्य उपस्थित रहे l